मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना-बड़ौत मार्ग पर कार सवार बदमाशों ने फैक्टरी मालिक की कार को ओवरटेक कर उसे रोक लिया। आरोप है कि कार सवार बदमाशों ने हथियारों से डराकर उसकी कार तथा मोबाइल फोन लूट लिया। घटना की तहरीर पीड़ित ने कोतवाली में दी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कस्बा सिसौली के नई आबादी के रहने वाले अंबुज कुमार की दिल्ली में प्लास्टिक का सामान बनाने की फैक्टरी है। अंबुज कुमार रविवार देर रात दिल्ली से सिसौली आ रहे थे। कोतवाली में उन्होंने बताया कि पीछे से आए कार सवार बदमाशों ने उनकी कार को ओवरटेक कर बीच सड़क में अपनी कार खड़ी करके रोक लिया। बदमाशों ने हथियारों से आतंकित कर उनकी कार तथा मोबाइल लूट लिया और उन्हें जंगल में छोड़कर फरार हो गए।
वह घटना के दिन से बुढ़ाना कोतवाली के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। आरोप है कि पुलिस कार लूट की घटना को चोरी में दर्ज करना चाहती है। वहीं, इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि घटना की तहरीर प्राप्त हो गई है। जांच कर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।