मुजफ्फरनगर.नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में चोरी की घटना थम नहीं पा रही है। एसबीआई अधिकारी के घर चोरी की घटना के बाद अब मंडी समिति की महिला निरीक्षक के घर चोरी कर ली गई। चोरों ने लाखों का सामान चोरी किया है। घटना के बारे में तहरीर दे दी है।
कृषि उत्पादन मंडी समिति में राकेश धामा मंडी निरीक्षक हैं। कूकड़ा मंडी परिसर में ही उन्हें आवास मिला है। वहां पर वह अकेली रहती हैं। उनका बेटा प्रवीण धामा हैदराबाद की एक कंपनी में नौकरी करता है। उन्होंने डिफेंस कालोनी में अपना निजी आवास बनाया है। 14 अप्रैल को महिला निरीक्षक की तबीयत खराब हो गई थी। उनका बेटा प्रवीण धामा उन्हें मेरठ उपचार कराने के लिए मकान पर ले गया।
कूकड़ा आवास पर ताल लगा था। बुधवार सुबह उन्हें सूचना मिली कि आवास के ताले टूटे हैं। तब वह घर पहुंचे। चोरों ने तीन अलमारी के ताले तोड़कर उसमें रखे लगभग दस लाख के जेवर चोरी कर लिए थे। प्रवीण धामा ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पहुंच कर मौका मुआयना किया। प्रवीण धामा ने बताया कि उनकी कुछ समय पहले शादी हुुई है। शादी के जेवर के अलावा उनकी मां के भी जेवर रखे थे। जिसे चोरों ने चोरी कर लिया है। उनकी मां चार माह बाद सेवानिवृत्त होंगी।
उधर, मंडी पुलिस ने मामले में जानकारी होने से इंकार किया है। बता दें कि नई मंडी में चोरों का आतंक बना है। चार दिन पहले ही आदर्श कालोनी निवासी एसबीआई अधिकारी के घर से लगभग दस लाख के जेवर व नकदी चोरी की गई थी।