मुजफ्फरनगर. तितावी में देर रात सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक तरीके से मौत हो गई। जबकि उसका भाई गंभीर रुप से घायल हो गया। हादसा इतना भीषण था कि शव ट्रक के पहिए के वीचे घिसटता चला गया। कड़ी मशक्कत के बाद शव को निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बताया जाता है कि तितावी थाना क्षेत्र के ग्राम रोनी हरजीपुर निवासी 25 वर्षीय अहमद पुत्र नूर मोहम्मद अपने छोटे भाई 23 वर्षीय इसरार के साथ बाइक नम्बर UP 12 AZ 2209 पर सवार होकर गांव लौट रहा थी। जैसे ही बाइक तितावी में हिंडन नदी पुल के पास पहुंची ओवरटेक के चक्कर में बाइक ट्रक से टकरा गई। जिससे तालिब की ट्रक के नीचे आ जाने से मौत हो गई।

सूचना मिलने पर तितावी थानाध्यक्ष मुकेश सोलंकी मौके पर और पहुंच गए शव को ट्रक के पहिए के नीचे से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घायल इसरार काफी देर तक घटनास्थल पर रक्तरंजित अवस्था में रहा। पुलिस के आने के बाद ही घायल को अस्पताल भेजा जा सका।