मुजफ्फरनगर। अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ प्रशासन का बुलड़ोजर लगातार चल रहा है। शनिवार को छपार थाना क्षेत्र के ग्राम महरायपुर में पुलिस व प्रशासन द्वारा 15 वर्षों से कब्जा की गई ग्राम समाज की जमीन को कब्जामुक्त कराया हैं। प्रशासन ने बुलडोजर की मदद से अवैध कब्जे को हटाया।
गौरतलब है कि थाना क्षेत्र छपार के ग्राम महरायपुर के रहने वाले 04-05 व्यक्तियों द्वारा ग्राम समाज की जमीन पर करीब 15 वर्ष से अनाधिकृत रूप से कब्जा कर रखा था, जिसकी शिकायत लगातार पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को मिल रही थी।
शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मामले की जांच कराई गयी, तो मामला सही पाया गया। प्रशासन द्वारा इस कब्जे को हटवाने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी थी। शनिवार को छपार थाना पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी दल-बल के साथ ग्राम महरायपुर में पहुंचे और ग्राम समाज की कब्जा की गई जमीन को बुलड़ोजर की मदद से खाली कराया।
इस दौरान नायाब तहसीलदार सदर भी मौजूद रहे। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा जिस जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया है वह लगभग पांच बीघा जमीन है और उसकी बाजारी कीमत लगभग 40 लाख रूपये है। प्रशासन की इस कार्रवाई को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं। इसके अलावा आसपास के गांवों में भी ग्राम समाज की भूमि पर कब्जा करने वाले लोगों में हड़कम्प मचा हुआ है।