मुजफ्फरनगर.मोरना में तेवड़ा गांव निवासी चालक अनस अंसारी के परिवार की पाच महिलाएं उसके ई-रिक्शा से ईद की खरीदारी करने मुज़फ्फरनगर गयी थीं। देर रात लौटते समय जौली-बेहड़ा मार्ग पर रुड़कली रजवाहे की पुलिया के पास तीन बाइक सवारों ने तेवड़ा गांव के रास्ते पर बंद कोल्हू के सामने फायरिंग कर ई-रिक्शा रुकवाने का प्रयास किया। अनस ने साइड मार दी, जिससे उनकी बाइक गिर गयी और ई-रिक्शा भी बेकाबू हो गया। बदमाशों ने अनस व उसकी चाची शकीला के सिर में बंदूक की बट मार दी और उनसे लगभग 8 हज़ार की नकदी तथा 10 हज़ार का कपड़ा छीन लिया। ककरौली पुलिस ने अनस से पूछताछ कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
मिमलाना रोड पर चार युवकों से लूटपाट
मुजफ्फरनगर मिमलाना गांव निवासी मौलाना फिरोज साथी इरफान के साथ शुक्रवार देर रात नमाज पढ़कर लौट रहे थे। मिमलाना रोड पर ईट-भट्ठे के पास खड़े बाइक सवारों ने बाइक में तेल खत्म होने का हवाला देकर उन्हें रोक लिया और दोनों को असलाह से आतंकित कर नकदी व मोबाइल लूट लिए। उसके बाद शेरपुर निवासी अनस व नवाजिश से मारपीट कर मोबाइल व एक हजार की नकदी लूट ली। बदमाश पीड़ितों को बंधक बनाकर भाग गए। पीड़ितों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बदमाशों की तलाश में घंटों कांबिग की, लेकिन सुराग नहीं लगा। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली।