मुजफ्फरनगर.भोपा क्षेत्र के गांव तिस्सा में किसानों द्वारा लगभग सौ बीघा भूमि में फ्रासबीन (फ्रेंचबीन) सब्जी की फसल की पैदावार की जा रही है। किसानों का कहना है कि बीते वर्ष के मुकाबले इस वर्ष दुगुना दाम मिलने से उन्हें बड़े मुनाफे की उम्मीद है। मुजफ्फरनगर में जहां किसानों को फ्रासबीन के दाम लगभग 60 रुपये प्रति किलो मिल रहे हैं, वहीं दिल्ली में 75 से 80 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मिल रहे हैं।
फ्रासबीन की खेती करने वाले तिस्सा के किसान रामधारी, कल्लू, बिट्टू, वसीम, इस्तकार, धर्मवीर, रामवीर, ऋषिपाल, रामनिवास, सतबीर, किरनू, सतबीर, ईश्वर, विनोद, सुलेंद्र आदि का कहना है कि इस फसल पर लगभग छह से सात माह में फल (फली) आ जाती है। एक सप्ताह पहले से फ्रासबीन की फली की तुड़ाई कर उन्हें मुजफ्फरनगर व दिल्ली की सब्जी मंडी में भेज रहे हैं।
बीते वर्ष उन्हें 20 से 30 रुपये प्रति किलो के ही दाम मिल पाए थे। इस शुरुआती दौर में उन्हें मुजफ्फरनगर सब्जी मंडी में लगभग 60 रुपये और दिल्ली सब्जी मंडी में 75 से लेकर 80 रुपये प्रति किलो के हिसाब से दाम मिल रहे हैं। इस बार फसल की पैदावार कुछ कम है, लेकिन फिर भी उचित दाम मिलने से उन्हें बड़े मुनाफे की उम्मीद है।
पांच भाइयों को भा रही फ्रासबीन की खेती
तिस्सा निवासी छोटे किसान व सब्जी विक्रेता सगे पांच भाइयों धर्मू, धर्मवीर, रामबीर, ऋषिपाल, रामनिवास को फ्रासबीन की खेती खूब भा रही है। भाइयों की मेहनत के साथ परिवार के साथ मिलकर कार्य करते हैं और इसी के दम पर वह अच्छी पैदावार ले रहे हैं। इनका कहना हैं कि इस बार उन्हें बड़े मुनाफे की उम्मीद है।