मुजफ्फरनगर.पुरकाजी इलाके के खाईखेड़ी रोड पर सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक तरीके से मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतक युवक पुरकाजी आढत से लौट रहा था, उसी दौरान देर रात वह सड़क हादसे का शिकार हो गया और मृतक पूरी रात सड़क किनारे पड़ा रहा।

आस-पास मौजूद राहगीरों ने सुबह मृतक युवक का शव देखा तो मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही आनन-फानन में पुरकाजी पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और युवक की शिनाख्त के प्रयास शुरु कर दिए।