नई दिल्ली. मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपने खेल के जरिए भारतीय क्रिकेट का डंका पूरे विश्व में बजाया और उन्हें दुनिया के महान क्रिकेटर्स में से एक माना जाता है। सचिन तेंदुलकर एक बेहतरीन बल्लेबाज थे और बतौर बल्लेबाज उनके नाम कई ऐसे रिकार्ड्स दर्ज हैं जिन्हें तोड़ पाना किसी भी क्रिकेटर का सपना हो सकता है। सचिन का जिक्र होते ही एक महान बल्लेबाजी की छवि सामने आती है जिसे क्रिकेट में भगवान का दर्जा प्राप्त है, लेकिन वो एक शानदार बल्लेबाज के साथ-साथ कमाल के गेंदबाज भी थे। सचिन तेंदुलकर ने अपनी गेंदबाजी के जरिए कई बार ना सिर्फ भारतीय टीम को मुसीबत से निकालने का काम किया बल्कि टीम की जीत में भी बड़ी भूमिका निभाई।
वनडे में सचिन ने शोएब अख्तर व डेल स्टेन से भी ज्यादा ओवर की थी गेंदबाजी
सचिन तेंदुलकर विशुद्ध बल्लेबाज थे और पार्ट टाइम गेंदबाज थे, लेकिन भारतीय टीम ने उनकी गेंदबाजी का प्रयोग हमेशा ही टीम के हित के लिए किया और तेंदुलकर ने कभी भी टीम को निराश नहीं किया। एक पार्ट टाइम गेंदबाज होने के बावजूद सचिन तेंदुलकर ने भारत की तरफ से वनडे क्रिकेट में जितनी ओवर गेंदबाजी की उतने तो पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर और साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने भी नहीं कि जबकि ये दोनों ही अपनी-अपनी टीमों के मुख्य गेंदबाज थे।
वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए कुल 1342 ओवर गेंदबाजी की थी तो वहीं शोएब अख्तर ने पाकिस्तान के लिए वनडे क्रिकेट में कुल 1294 ओवर फेंके थे। वहीं साउथ अफ्रीक के लिए डेल स्टेन ने 1042 ओवर गेंदबाजी की थी। वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर की गेंदबाजी रिकार्ड की बात करें तो उन्होंने 463 मैचों की 270 पारियों में 8054 गेंदें फेंकी थी और इसमें 6850 रन दिए। वनडे में तेंदुलकर ने 154 विकेट भी लिए और उनका बेस्ट स्कोर 32 रन देकर 5 विकेट रहा था। उन्होंने अपने वनडे करियर में दो बार एक मैच में पांच-पांच विकेट लेने का भी कमाल किया तो वहीं चार बार मैचों में चार-चार विकेट लिए।