नई दिल्ली। भारत में खेली जा रही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हुई हैं. इस साल आईपीएल में अबतक सबसे बेहतरीन हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन रहा है. वहीं रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली टीम रही है. मुंबई के खराब हाल के बाद रोहित की कप्तानी पर भी लगातार सवाल उठ रहे हैं. ऐसे में एक दिग्गज खिलाड़ी ने यहां तक भविष्वाणी कर दी है कि जल्द रोहित की जगह एक नया खिलाड़ी टीम इंडिया का कप्तान बनेगा.
रोहित की जगह लेगा ये खिलाड़ी
आईपीएल 2022 में हार्दिक की गुजरात का प्रदर्शन कमाल का रहा है. गुजरात ने अपने 6 मैचों में से 5 में जीत हासिल की है. गुजरात की कामयाबी में एक बड़ा हाथ कप्तान हार्दिक का रहा है. हार्दिक से प्रभावित होकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग ने भविष्वाणी कर दी है कि हार्दिक आने वाले 2 साल में टीम इंडिया के कप्तान बन जाएंगे. हॉग ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘गुजरात टाइटंस का नेतृत्व हार्दिक पांड्या ने किया है. मुझे लगता है कि वह आईपीएल 2022 में अब तक के सर्वश्रेष्ठ कप्तान रहे हैं.’
उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे आश्चर्य नहीं होगा अगर वह दो साल के समय में सफेद गेंद क्रिकेट में भारत का नेतृत्व करते हैं. वह एक लीडर हैं. दबाव में उन्होंने बेहतरीन कप्तानी की. वह दबाव को झेलते हुए दिखाई दे रहे हैं.’ हॉग हार्दिक की कप्तानी से इतने खुश हैं कि वो उन्हें टीम इंडिया के अगले कप्तान के तौर पर देख रहे हैं.
आईपीएल पर ध्यान लगा रहे हैं हार्दिक
गुजरात टाइटंस के लिए लगातार तीन अर्धशतक जड़कर शानदार फॉर्म में चल रहे ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने शनिवार को कहा कि भारतीय टीम में वापसी उनके हाथों में नहीं है और वह सिर्फ मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अच्छा करने पर ध्यान लगाए हुए हैं. ‘ग्रोइन’ चोट के कारण चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पिछले मैच में नहीं खेल पाए पांड्या ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘पहली बात तो मुझे नहीं लगता कि यह (भारतीय टीम में वापसी) मेरे हाथों में है और दूसरी बात मेरा ध्यान वापसी पर नहीं है. मैं जिस मैच में खेलता हूं, उसी पर ध्यान लगाता हूं.’
लंबे समय से चल रहे बाहर
इस 28 साल के खिलाड़ी ने भारत के लिए अंतिम मैच पिछले साल नवंबर में दुबई में टी20 विश्व कप में नामीबिया के खिलाफ खेला था. वह पीठ की सर्जरी के बाद गेंदबाजी कार्यभार का प्रबंधन करने में जूझ रहे थे. पांड्या ने कहा, ‘इस समय मैं आईपीएल में खेल रहा हूं और मेरा ध्यान आईपीएल पर ही लगा है, फिर देखते हैं कि भविष्य कहां ले जाता है. यह अभी मेरे हाथों में नहीं है. मैं उस टीम पर ध्यान लगाता हूं जिसके लिए मैं खेल रहा हूं.’