नई दिल्ली. IPL 2022 मुंबई इंडियंस के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा. आईपीएल 2022 में मुंबई को लगातार 8 मैचों में शर्मनाक हार झेलनी पड़ी. मुंबई टीम अभी भी पहली जीत का इंतजार कर रही है. मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने हार की वजह बताई. रोहित शर्मा की कप्तानी में ही मुंबई टीम ने पांच बार आईपीएल का खिताब जीता है.

रोहित शर्मा ने दिया ये बयान
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 36 रनों की शिकस्त के बाद कहा कि उनके बल्लेबाजों ने एक बार फिर निराशाजनक प्रदर्शन किया. सत्र में लगातार आठवीं बार हार का सामना करने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, ‘हमने अच्छी गेंदबाजी कर उन्हें कम स्कोर पर रोका था. हम हालांकि अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाए. हमने साझेदारियां नहीं बनाई और खराब शॉट खेले, खराब शॉट खेलने वालो में मैं भी शामिल था.’

इस वजह से हुए गुस्सा
रोहित शर्मा ने आगे बोलते हुए कहा, ‘यह सिर्फ इस मैच की बात नहीं है. हमने पूरे टूर्नामेंट में खराब बल्लेबाजी की. कोई भी बल्लेबाज जिम्मेदारी लेकर आखिरी तक खेलने को तैयार नहीं दिख रहा.’ रोहित शर्मा ने इस बात पर ज्यादा जोर दिया कि मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी. मुंबई इंडियंस के लिए ओपनर ईशान किशन, डेवाल्ड ब्रेविस और कीरोन पोलार्ड ने बहुत ही खराब बैटिंग की.

राहुल ने खेली आतिशी पारी
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने मैच में शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने 62 गेंद की पारी में 12 चौके और चार छक्के लगाकर 103 रन बनाए. उनके खतरनाक प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ अवॉर्ड दिया गया. केएल राहुल ने आईपीएल 2022 में अपना दूसरा शतक लगाया. खास बात ये रही कि दोनों ही शतक मुंबई इंडियंस के खिलाफ आए.

राहुल ने खोला राज
मैच के लखनऊ टीम के कप्तान केएल राहुल ने कहा, ‘मैंने परिस्थितियों के अनुसार बल्लेबाजी की. मुझे खुशी है कि मैं आज इसमें सफल रहा.’ उन्होंने कहा, ‘इस पिच पर पिछले कुछ मैच मेरे लिए अच्छे नहीं गए थे, इसलिए मैंने पारी की शुरुआत में संभल कर बल्लेबाजी करते हुए स्ट्राइक बदलने पर ध्यान दिया और परिस्थितियों को समझने के बाद पारी को आगे बढ़ाया.’