मुजफ्फरनगर। यूपी पुलिस के सिपाही ने जहरीला पदार्थ खा लिया। उपचार के दौरान सिपाही की मौत हो गई। गमगीन माहौल में मृतक का अंतिम संस्कार किया गया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव निवासी युवक 2021 में यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर भर्ती हुआ था। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उसकी पहली पोस्‍टिंग आगरा में हुई थी। वह एक महीने पहले पांच दिन के अवकाश पर आया था। अवधि पूरी होने के बाद उसने अपना मेडिकल लगाकर अवकाश बढ़वाने के लिए प्रार्थनापत्र दिया था।

ग्रामीणों के अनुसार, अवकाश पर आने के बाद से वह तनाव में चल रहा था। सिपाही ने अपने घर पर ही रविवार की शाम जहरीला पदार्थ खा लिया, जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई। स्वजन ने उसे कस्बे के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे मुजफ्फरनगर रेफर कर किया गया।

हालत ज्यादा बिगडऩे से मेरठ रेफर किया गया। वहां उपचार के दौरान सोमवार को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक परिवार में अकेला पुत्र था, जबकि उसकी दो बहनें हैं। घटना से गांव में शोक व्याप्त है।