मुजफ्फरनगर। भोपा रोड पर सोमवार शाम ट्रैक्टर-ट्राली व डीसीएम की भिड़ंत हो गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सिखेड़ा निवासी किसान जयपाल ट्रैक्टर-ट्राली लेकर जा रहा था। जब वह भोपा रोड स्थित मखियाली गांव के पास पहुंचा तो उसकी ट्रैक्टर-ट्राली में डीसीएम ने जबरदस्त टक्कर मार दी।
हादसे में किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां हालत गंभीर देखकर उसे मेरठ रेफर कर दिया गया। रास्ते में ही किसान की मौत हो गई।