मुजफ्फरनगर। भीषण गर्मी में ऊर्जा निगम की सिरदर्दी बढ़ रही है। बकायादारों के साथ ही विद्युत लोड भी बढ़ रहा है। बकायादार निगम का पैसा चुकाने को तैयार नहीं है। अब इनके विरूद्ध कनेक्शन काटने की कार्रवाई चल रही है। पांच हजार रुपये से अधिक बकाया होने पर ऊर्जा निगम की टीम कनेक्शन विच्छेद करेगी। इसके साथ ही कई क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति ओवरलोड होने लगी है।
ऊर्जा निगम ने घरेलू के साथ व्यावसायिक उपभोक्ताओं को विद्युत बिल चुकाने के लिए मौका दिया। इन्हें आसान किश्त योजना, एक मुश्त समाधान योजना के तहत मौका दिया गया। बावजूद इसके नगर व देहात में बड़े पैमाने पर उपभोक्ता इसका लाभ उठाने से पीछे हट गए। नतीजन, उपभोक्ताओं पर करोड़ों रुपये की बकायेदारी निकल रही है। विभागीय स्तर से उपभोक्ता को बिल जमा कराने के लिए फोन कर चेताया जा रहा है।
अधिशासी अभियंता सोमन सिंह ने बताया कि विद्युत वितरण खंड में दस बिजलीघर हैं। जिनमें तीन शहरी क्षेत्र के लिए हैं, जबकि सात बिजलीघर देहात में है। इन बिजलीघरों से 50 हजार से अधिक उपभोक्ता संबद्ध है। सबसे अधिक बकायादार खतौली ग्रामीण बिजलीघर के है। यहां लगभग तीन हजार लोगों पर बिल बकाया है। मुजफ्फरनगर जनपद में करीब 6680 लोगों पर बिजली विभाग का बकाया है।