मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव ने आज सीओ के पद पर प्रोन्नत हुए जनपद में तैनात निरीक्षक प्रमोद शर्मा को स्टार लगाकर बधाई दी।

बता दें कि शासन ने हाल ही में निरीक्षकों को पुलिस उपाधीक्षक के पद पर प्रमोट किया है। इसी लिस्ट में जनपद मुजफ्फरनगर में निरीक्षक पद पर कार्यरत प्रमोद कुमार शर्मा का नाम भी शामिल है। रविवार को पुलिस उपाधीक्षक पद पर प्रोन्नत हुए प्रमोद कुमार शर्मा को एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा अपने कैम्प कार्यालय पर पद के अनुसार कंधे पर सिल्वर स्टार लगाकर अलंकृत किया गया तथा बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।