मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के खतौली इलाके में चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई, इस मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर बदमाश अजीम उर्फ जावेद पैर में गोली लगने से घायल हो गया जबकि घायल का दूसरा साथी फरार हो गया। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक तमंचा व 3 कारतूस और 1 मोटरसाइकिल बरामद की है और हिस्ट्रीशीटर बदमाश इस समय हॉस्पिटल में भर्ती है जहाँ उसका इलाज चल रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार खतौली कोतवाली इलाके के गंगनहर पटरी भोपा मार्ग पर चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई, इस मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर बदमाश अजीम उर्फ जावेद निवासी मुजफ्फरनगर पुलिस की गोली पैर में लगने से घायल हो गया जबकि घायल बदमाश का दूसरा साथी पुलिस को चकमा देकर जंगलों से फरार हो गया।

वहीं पुलिस ने पकड़े गए हिस्ट्रीशीटर बदमाश के कब्जे से एक मोटरसाइकिल व एक तमंचा और तीन कारतूस बरामद किये, वहीं पुलिस ने मुठभेड़ में घायल हुए शातिर लुटेरे व चोर हिस्ट्रीशीटर बदमाश अजीम को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया जहां उसका इलाज चल रहा है। एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय की मानें तो अलकनंदा चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया तो पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी जिसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा हेतु बाइक सवारों पर गोली चलाई जिसमें हिस्ट्रीशीटर बदमाश अजीम पैर में गोली लगने से घायल हो गया।