मुजफ्फरनगर। विद्युत विभाग की टीम मंगलवार को सूजड़ू में चेकिग करने दलबल के साथ पहुंची। विद्युत विभाग के साथ विद्युत विजिलेंस टीम ने क्षेत्र में संयुक्त रूप से चेकिग अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने क्षेत्र में बकायेदारों के घरों पर पहुंचकर उनके विद्युत कनेक्शन काट दिए। एक साथ 42 कनेक्शन कटने पर क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। वहीं बिजली चोरी मिलने पर क्षेत्रवासियों को कार्रवाई की सख्त चेतावनी देकर टीम वापस लौटी।

पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड का बिजली चोरी के खिलाफ क्षेत्रों में अभियान चल रहा है। सूजडृ क्षेत्र में लगातार टीम पहुंचकर वहां बिजली चोरी पकड़ते हुए बकायेदारों के विद्युत कनेक्शन काटने की कार्रवाई कर रही है। इस कार्रवाई को लेकर चरथावल के विधायक पंकज मलिक ने क्षेत्र के जेई राजेश कुमार को फोन कर सूजड़ू में चेकिग करने पर हड़काते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। विधायक के हड़काने का आडियो इंटरनेट मीडिया पर सोमवार रात वायरल हो गया।

इसके बाद मंगलवार की दोपहर को विद्युत विभाग खंड तृतीय के अधीक्षण अभियंता अनिल कुमार, एसडीओ प्रणव चौधरी, आरपी सिंह, जेई राजेश कुमार टीम के साथ सूजड़ू क्षेत्र में पहुंचे। टीम के साथ विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम भी कार्रवाई को पहुंची। टीम ने पहले संयुक्त रूप से चेकिग अभियान चलाया। दिन के समय वहां बिजली चोरी नही मिली, लेकिन टीम ने क्षेत्र के विद्युत बकायेदारों के कनेक्शन काटते हुए कार्रवाई की। इस दौरान सूजडृ में ही 42 विद्युत बकायेदार उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए। इस दौरान विद्युत चोरी करने पर क्षेत्र के लोगों को सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई।