मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली के बाहर दो पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट के चलते हंगामा होने पर पुलिस ने दोनों पक्षों के चार लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस दोनों पक्षों में समझौता कराने के प्रयास में जुटी हुई थी।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक एक मोहल्ला निवासी किशोरी का क्षेत्र के एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा है। बताया गया है कि मंगलवार को दोनों बाजार में घूम रहे थे। इसी बीच छात्रा के स्वजन ने दोनों को देख लिया। छात्रा के स्वजन दोनों को नई मंडी कोतवाली ले गए।

सूचना पाकर युवक के स्वजन भी थाने पहुंचे गए। युवक और किशोरी के स्वजन विवाद होने पर थाने के बाहर ही आपस में भिड़ गए। इसके चलते हंगामा हो गया। शोर शराबा होने पर पुलिस ने दोनों पक्षों को हड़काते हुए चार लोगों को हिरासत में लिया है।