झिंझाना. पुलिस ने चोरी के वाहन काटकर बेचने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि सभासद समेत तीन आरोपी फरार हो गए। इनके पास से कैंटर में लदे कई गाड़ियों के स्पेयर पार्ट्स और वाहन काटने के उपकरण बरामद किए हैं। चारों आरोपियों का पुलिस ने चालान कर दिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि सोमवार रात मिली सूचना पर डेरी वाले तिराहे पर पुलिस ने एक कैंटर पकड़ा। मौके से पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। कैंटर में कई गाड़ियों के स्पेयर पार्ट्स लदे थे। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम आदिल निवासी कांशीराम कॉलोनी झिंझाना, रिजवान और सैफ निवासी मोहल्ला पंसारियान शामली और पवन निवासी गली नंबर-2 नया बाजार शामली बताया। इनके तीन साथी फरार हो गए।
फरार आरोपियों में तस्लीम निवासी मोहल्ला शाह मुबारक वर्तमान में नगर पंचायत का सभासद है, जो पहले भी वाहन चोरी के मामले में जेल जा चुका है। इसके अलावा फैजान और वसीम निवासी मोहल्ला काजीवाड़ा शामली भी फरार होने में सफल रहे। पुलिस के मुताबिक आरोपी आसपास के जिलों और राज्यों से वाहन चोरी कर यहां लाकर काटते थे और फिर उनके स्पेयर पार्ट्स बेचते थे।