मुजफ्फरनगर। सीडीओ आलोक यादव ने विकास भवन का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई विभागों के 10 कर्मचारी बिना सूचना अपने पटल से अनुपस्थित पाए गए।सीडीओ ने नाराजगी जाहिर करते हुए सभी अनुपस्थित कर्मियों का स्पष्टिकरण तलब कर लिया। एक माह पूर्व भी सीडीओ ने विकास भवन में निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने का आदेश जारी किया था।
विकास भवन में करीब 50 विभागों के कार्यालय हैं। 200 से अधिक कर्मचारियों वाले विकास भवन में अक्सर कर्मचारियों के पटल से बिना सूचना गायब रहने की शिकायत उच्चाधिकारियों को मिलती रहती है। सीडीओ आलोक यादव ने सभी अधिनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों चेतावनी जारी कर समय पर कार्यालय आने तथा अकारण पटल से गायब न रहने की हिदायत दी थी।
एक माह पूर्व सीडीओ ने विकास भवन के विभिन्न कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया था। जिसमें करीब एक दर्जन अधिकारी तथा कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए थे। बिना अनुमति व सूचना के अनुपस्थित मिले अधिकारियों एवं कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने के साथ ही भविष्य में ऐसी लापरवाही न करने की चेतावनी दी गई थी।
सीडीओ आलोक यादव ने विकास भवन के कार्यालयो में औचक निरीक्षण किया। जिसमें अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय में मो. उमेर कम्प्यूटर ऑपरेटर, भूमि संरक्षण अधिकारी कार्यालय में इन्द्रपाल तकनीकी सहायक तथा डूडा विभाग में सागर मित्तल एसएम, गोरव कुमार सीओ सहकारिता विभाग तथा राजीव लोचन संग्रह लिपिक मतस्य विभाग एवं दीपिका रानी एफडीओ, आनन्द कुमार एफओ कृषि रक्षा विभाग, विशु दीक्षित कनिष्ठ सहायक लघु सिंचाई, प्रदीप कुमार वरिष्ठ सहायक कृषि विभाग, प्रशान्त मलिक कनिष्ठ सहायक अनुपस्थित पाये गये। जिसमे मुख्य विकास अधिकारी ने चेतावनी निर्गत करते हुए स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।