मुजफ्फरनगर.खतौली के गांव चांदसमद में ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए जल जीवन मिशन के अंर्तगत ओवरहेड टैंक का निर्माण किया जा रहा है। यहां से गांव को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, मुंबई की कार्यदायी संस्था ओवरहेड टैंक बना रही है। बुधवार को जल निगम ग्रामीण के अधिकारियों ने गांव पहुंचकर कार्य का निरीक्षण किया। गुणवत्तापरक सामग्री लगाने और निर्माण को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।

गांव चांदसमद में शुद्ध पेयजल की समस्या बनी हुई थी। इस गांव के निकट से नागिन नदी गुजर रही है। जिस कारण गांव में भूमिगत पानी खराब हो गया है। इसके चलते गांव में शुद्ध पेयजल आपूर्ति करने के लिए जल निगम ग्रामीण ने सर्वेक्षण किया था। उसके बाद गांव को जल जीवन मिशन के अंतर्गत चुना गया और ओवरहेड टैंक का निर्माण कराने के लिए हरी झंडी दी गई। जल निगम ग्रामीण के अवर अभियंता दुष्यंत कुमार ने बताया कि गांव में 3.67 करोड़ की लागत से पेयजल ओवरहेड टैंक निर्मित कराया जा रहा है। जिसकी क्षमता 325 किलोलीटर है।

भूमि में एक नलकूप बनाया गया है। ओवरहेड टैंक से गांव में पाइप लाइन बिछाई जाएगी। जिसके माध्यम से 845 घरों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा। बुधवार को विभाग के अधिशासी अभियंता प्रवीण कुमार और जेई ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। कार्यदायी संस्था को जल्द कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। किसानों को बताई बीमा और कृषि की उपयोगिता