मुजफ्फरनगर.जिला पंचायत की बोर्ड बैठक में हंगामे के कारण सिर्फ 20 मिनट ही चली। विपक्ष के सदस्यों ने काम नहीं दिए जाने का आरोप लगाते हुए मंच के सामने आकर हंगामा किया। बहुमत से आय का 47 करोड़ छह लाख का बजट पास हुआ।

जिला पंचायत सभागार में दोपहर एक बजे बैठक शुरू हुई। वंदेमातरम के बाद अपर मुख्य अधिकारी जितेंद्र तोमर ने एजेंडा पढ़कर सुनाया। इसके बाद बहुमत से फटाफट प्रस्ताव पास होने शुरू हुए। इसी दौरान विपक्ष के सदस्य सतेंद्र बालियान ने अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल पर आरोप लगाए। सदस्य अंकित बालियान ने भी हंगामा किया।

रालोद विधानमंडल दल के नेता बुढ़ाना विधायक राजपाल बालियान ने बीच-बचाव का प्रयास किया, लेकिन हंगामा बढ़ता गया। विपक्ष के सदस्य सतेंद्र बालियान, इरशाद चौधरी, यूनुस चौधरी और अंकित बालियान मंच के सामने पहुंच गए और हंगामा किया।

भाजपा सदस्यों के साथ उनकी नोकझोंक हुई। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल ने बीच-बचाव का प्रयास किया, लेकिन हंगामा बढ़ता गया। बहुमत से प्रस्ताव पास होने के बाद करीब 20 मिनट में ही अध्यक्ष ने बोर्ड बैठक समाप्ति की घोषणा कर दी।

अध्यक्ष और सदस्य चले गए, तो सीडीओ को घेरा
हंगामे के बीच अध्यक्ष और सत्ता पक्ष के सदस्य सदन से चले गए। विपक्ष के सदस्यों और विधायकों ने सीडीओ आलोक कुमार यादव का घेराव किया और सदन की कार्यवाही पर सवाल उठाए। बैठक को निरस्त करने की मांग रखी। इस दौरान कई सदस्यों के पति और प्रतिनिधि वापस सदन में पहुंच गए और हंगामा करने लगे। सीडीओ ने प्रकरण के निस्तारण के लिए दो दिन का समय मांगा।

विधायकों को क्यों बुलवाया गया था : पंकज मलिक
सपा विधायक पंकज मलिक ने कहा कि विधायकों को बैठक में बुलाया गया था। किसी को कोई बात रखने का मौका नहीं दिया गया। सत्ता पक्ष की ओर से जनप्रतिनिधियों का अपमान किया गया है। शासन और प्रशासन को इस पर संज्ञान लेना चाहिए।

विधानसभा में उठाया जाएगा मुद्दा : राजपाल
रालोद विधानमंडल दल के नेता राजपाल बालियान ने कहा कि सदन में जो हुआ वह निंदनीय है। सत्ता पक्ष के सदस्यों का व्यवहार दुर्भाग्यपूर्ण था। भले ही विपक्ष के सदस्यों को काम न मिलें, लेकिन सदन में गरिमापूर्ण व्यवहार होना चाहिए था। प्रकरण को विधानसभा में उठाया जाएगा।

देरी से पहुंचे अनिल और शांत बैठे रहे चंदन
विपक्ष के विधायकों में पुरकाजी सुरक्षित सीट से रालोद के विधायक अनिल कुमार देरी से हंगामे के बीच पहुंचे। उन्हें अपनी बात रखने का मौका नहीं मिला। मीरापुर से रालोद विधायक चंदन चौहान शांत रहे।

बैठक से निकाले सदस्यों के पति और प्रतिनिधि
बोर्ड बैठक में महिला जिला पंचायत सदस्यों के पति और प्रतिनिधि पहुंच गए। बैठक शुरू होते ही सभागार से इन्हें बाहर जाने के लिए कहा गया। मंच से घोषणा होते ही सदस्यों के पति और प्रतिनिधि सभागार छोड़कर बाहर चले गए।

जिला पंचायत में बदला वंदना वर्मा का स्थान
नवनिर्वाचित एमएलसी वंदना शर्मा भी बैठक में शामिल हुई। पिछली बैठक में वह सदस्यों के साथ बैठी थी, लेकिन इस बाद मंच पर विधायकों और अध्यक्ष के साथ उन्हें स्थान मिला।

जिला पंचायत में यह प्रस्ताव हुए पास
– जिले के मुख्य मार्गों पर जिला पंचायत की ओर से प्रवेश द्वार का निर्माण होगा
– आय का बजट 47 करोड़ छह लाख और व्यय बजट 47 करोड़ चार लाख 25 हजार पास हुआ
– वर्ष 2022-23 के लिए मनरेगा से प्राप्त श्रम बजट 3551.538 लाख स्वीकृत
– जानसठ रोड से जौली रोड की ओर इंडस्ट्रियल एरिया तक 1550 मीटर संपर्क मार्ग लेपन कार्य अनुमानित लागत 70.94 लाख स्वीकृत
– इंडस्ट्रियल एरिया में लेपन कार्य के लिए अतिरिक्त बजट ढाई लाख रुपये स्वीकृत
– अध्यक्ष ने बताया कि वर्ष 2022-23 की कार्य योजना स्वीकृत कर दी गई है।

निवर्तमान अध्यक्ष के पति के निधन पर शोक
निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष अर्चना तोमर के पति अर्जुन तोमर के निधन पर शोक जताया गया। सभागार में दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई।

ये रहे मौजूद
जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल, रालोद विधायक राजपाल बालियान, सपा विधायक पंकज मलिक, रालोद विधायक अनिल कुमार, रालोद विधायक चंदन चौहान, एमएलसी वंदना वर्मा, सीडीओ आलोक कुमार, एएमए जितेंद्र तोमर, ब्लॉक प्रमुख अनिल राठी, गौरव पंवार, नरेंद्र सिंह, अक्षय राठी मौजूद रहे।

आईजीआरएस पोर्टल से नहीं होंगे काम
प्रस्ताव रखा गया कि आईजीआरएस पोर्टल पर विभिन्न क्षेत्रों के विभिन्न लोग सड़कों का प्रस्ताव रखते हैं। यह प्रस्ताव अस्वीकृत कर दिया गया।

बेवजह शिकायत और आरोप-प्रत्यारोप कर रहा विपक्ष : निर्वाल
जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल ने कहा कि विपक्ष के सदस्य बेवजह बोर्ड की शिकायत कर रहे हैं। आरोप लगा रहे हैं। यह सदन की गरिमा के अनुरूप नहीं है। प्रत्येक वार्ड में काम कराए जा रहे हैं, लेकिन विपक्ष के सदस्य शांतिपूर्ण तरीके से बात सुनने को तैयार नहीं है।