मुजफ्फरनगर.पुरकाजी में खंड विकास कार्यालय परिसर में क्षेत्र पंचायत की बैठक हुई। बैठक में अधिकारियों ने सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। बताया कि साढ़े नौ करोड़ रुपए के विकास कार्य इस वर्ष कराए जाएंगे। बीडीसी सदस्यों ने कराए जाने वाले कामों के प्रस्ताव दिए।

ब्लाक परिसर में बुधवार की दोपहर प्रमुख मालती रानी की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत की बैठक हुई। जिसमें अधिकारियों ने कृषि विभाग, मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पेंशन, पेयजल व सामुदायिक शौचालय आदि योजनाओं की चयन प्रक्रिया तथा पात्र व अपात्रों के बारे में जानकारी दी गई। बैठक में बीडीसी सदस्यों ने अपने क्षेत्र में काम कराने के लिए रास्ता, लाइटें, शौचालय व चैनल आदि के प्रस्ताव रखे। जिन्हें कराए जाने के लिए मुहर लगाई गई।

बाल विकास परियोजना तथा स्वास्थ्य विभाग की ओर से केंद्र व राज्य सरकार की ओर से पात्रों को दिए गए लाभ के बारे में बताया गया। बीडीओ रंजीत कुमार ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में साढ़े नौ करोड़ रुपए का व्यय होगा। बैठक में बड़ी संख्या में प्रधान व क्षेत्र पंचायत मौजूद रहे। इस दौरान शकील अहमद, आनंद कुमार, शक्ति सिंह, मनोज चौहान, देव कुमार, बलिहार सिंह, ओमवीर सिंह, लोकेश सैनी व देव कुमार मौजूद रहे