मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने महिला दिवस पर पुलिस के महिला पुलिसकर्मियों के लिए महिला आदर्श बैरक का तोहफा दिया है।

एसएसपी के निर्देश पर महिला आरक्षी, मुख्य आरक्षीगण के लिए मौजूदा बैरक व्यवस्था में सुधार लाते हुए, मुजफ्फरनगर के महिला थाना में एक माॅडल/आदर्श बैरक तैयार किया गया जिसमें प्रयास किया गया है कि महिला पुलिसकर्मियों को एक साफ, सुंदर व मूलभूत सुविधाओं युक्त आदर्श बैरक मिल सके।

इस बैरक में प्रत्येक महिला पुलिसकर्मी के लिए डबल स्टोरेज – बेडसाइड और अलमीरा, व्यक्तिगत सेफ, लाइट के लिए बेडसाइड स्विच, व्यक्तिगत चार्जिंग पाइंट, हैंगर युक्त अलमारी, ड्रैसिंग टेवल, अटैच वाशरूम, नए गद्दे और तकिए, रूम हीटर तथा टीवी की भी व्यवस्था की गई है।