मुजफ्फरनगर.वायुसेना अधिकारियों की गाड़ी खराब होने पर तत्काल मदद करने वाली यूपी-112 पीआरवी की कार्यप्रणाली को वायुसेना अधिकारी ने सराहा है। पत्र में जिला पुलिस, यूपी-112 की बेहतर कार्यप्रणाली और एसएसपी के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए उनका आभार भी जताया है। अधिकारी ने पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मियों को शुभकामनाएं दी हैं।

गत नौ अप्रैल को दिल्ली से रुड़की जा रहे थे अधिकारी
गत नौ अप्रैल को वायुसेना के कुछ अधिकारी विभागीय कार्य से दिल्ली से रुड़की जा रहे थे। उनकी गाड़ी नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में हाईवे पर अचानक खराब हो गई। आसपास मैकेनिक अथवा अन्य सहायता उपलब्ध न होने के कारण अधिकारियों ने यूपी-112 पर काल की। काल करने के पांच मिनट बाद ही पुलिस रेस्पांस व्हीकल (पीआरवी) यूपी-32डीजी-2197 मौके पर पहुंच गई।

पीआरवी पर मौजूद हेड कांस्टेबल मोहन सिंह, कांस्टेबल सत्येंद्र कुमार और होमगार्ड नितिन कुमार अधिकारियों की गाड़ी को लेकर मैकेनिक के पास पहुंचे और तकनीकी खामी दुरुस्त कराई। इस पर एयरफोर्स के कमान अधिकारी विंग कमांडर एके सारस्वत ने एसएसपी अभिषेक यादव को सराहना-पत्र भेजा है।