मुजफ्फरनगर.प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना में जिले के 25 गांवों का चयन हुआ है। 19 गांवों के लिए 20-20 लाख रुपये जारी हुए है। छह गांवों के लिए पैसे की मांग की गई है। इन गांवों में भी जल्द काम शुरू हो जाएगा।
अनुसूचित जाति बाहुल्य गांवों को आदर्श गांव का रूप देने की पहल शुरू हो चुकी है। इन गांवों में अब सड़कों की बदहाली देखने को नहीं मिलेगी। गांवों में नाली से लेकर शौचालय तक सब ठीक मिलेगा। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना में अनुसूचित बाहुल्य 25 गांवों का चयन हुआ है। प्रत्येक गांव को इंटर लॉकिंग, नाली मरम्मत, कूड़ा घर, स्ट्रीट लाइट, हैंडपंप, शौचालय आदि के लिए 20-20 लाख जारी किया गया है। इन गांवों को 3.80 करोड़ रुपया जारी हुआ है। ये गांव अब तक 3,31,78,000 रुपया खर्च कर चुके हैं। जिला समाज कल्याण अधिकारी विनित मलिक ने बताया कि प्रत्येक गांव को 20 लाख मिला है, लेकिन कुछ गांवों में पूरा पैसा खर्च नहीं हो पाया।
बदलेगा गांवों का स्वरूप
सीडीओ आलोक यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना में चयनित गांवों का स्वरूप बदला नजर आएगा। इन गांवों का समुचित विकास होगा। गांवों सड़क, बिजली, पानी, शौचालय की व्यवस्था दुरुस्त होगी। जल्द ही छह गांवों के लिए भी पैसा जारी होगा।
इन गांवों का हुआ चयन
मोरना ब्लाक का शुक्रतारी, सदर का बीवीपुर, मंधेडा, जानसठ ब्लाक का जलालपुर नीला, खतौली का मुबारिकपुर, इस्लामाबाद, बाडपुर, जंधेडी जाटान, पुरकाजी का भैसानी, खेडकी, मिर्जापुर, चमरावाला, अब्दुलपुर, चरथावल ब्लाक का रूकनपुर, रसूलपुर, अकबरगढ, बाननगर, बाढ, कसियारा शामिल है। जो छह बाकी है उनमें सदर ब्लाक का रामपुर, चरथावल का कल्लरपुर, दधेडूकलां, ज्ञानामाजरा, पुरकाजी का लखनौती, खोरकी शामिल है।