मुजफ्फरनगर। जिला विकास नगरीय अभिकरण (डूडा) के प्रभारी परियोजना निदेशक संजीव सैनी से अतिरिक्त प्रभार ले लिया गया है। डूडा के प्रभारी अधिकारी अपर जिला सहकारी अधिकारी सहकारिता सतीश गौतम को बनाया गया है।
लोक निर्माण विभाग के साथ संजीव सैनी लंबे समय से डूडा का कार्य देख रहे थे। डीएम चंद्रभूषण सिंह ने उनके स्थान पर एडीसीओ और बघरा ब्लॉक के बीडीओ सतीश गौतम को अब यह जिम्मेदारी सौंप दी है। गौतम ने विकास भवन स्थित कार्यालय में पहुंचकर परियोजना निदेशक डूडा का पदभार ग्रहण कर लिया।
उधर, अभी तक डिबार की गई कंपनी के विषय में स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है। चर्चा है कि हाईकोर्ट से कंपनी के हित में फैसला आया है। परियोजना निदेशक का कहना है कि लखनऊ से सूडा अधिकारियों ने इस विषय में अभी तक जानकारी नहीं दी है।
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के सर्वे के लिए अधिकृत की गई स्पेस कंबाइन कंसल्टेंट समेत 11 कंपनियों को सूडा लखनऊ ने पिछले साल ब्लैक लिस्ट कर दिया था। सर्वे में निर्धारित से अधिक संख्या में अपात्र दर्शाने, समय पर सर्वे नहीं किए जाने और शुरूआती सर्वे में लापरवाही को इस कार्रवाई की वजह बताया गया था। डिबार किए जाने के बाद कंपनी हाईकोर्ट चली गई थी, उधर लाभार्थी किस्तों का इंतजार कर रहे हैं।