मुज़फ्फरनगर। मुज़फ्फरनगर के सिविल लाईन थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई। जब क्रिकेट के खेल-खेल में दो पक्षों में मामूली बात को लेकर झगड़ा हो गया। देखते ही देखते झगड़ा इतना बढ़ गया कि गोली चलने से एक युवक मनीष घायल हो गया।

घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। वहीं सूचना मिलने पर पहुँची पुलिस ने घायल युवक मनीष को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इस मामले सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह ने बताया कि खेल-खेल में कुछ युवकों में झगड़ा हुआ है, जिसमें एक युवक को गोली लगी है, घायल युवक ने तीन लोगों के नाम बताए है। जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।