मुजफ्फरनगर. रूस से जंग शुरू होने के बाद यूक्रेन से भारत लौटे मुजफ्फरनगर के मेडिकल छात्रों ने शनिवार को डीएम चन्द्रभूषण सिंह से मुलाकात कर भविष्य की चिंता जाहिर की। कहा कि मौजूदा हालात में यूक्रेन में बाकी पढ़ाई कर पाना संभव नहीं है। सीएम के नाम ज्ञापन देकर मेडिकल छात्रों ने मांग की कि प्रदेश सरकार उनकी बाकी की पढ़ाई का इंतजाम स्वदेश में कराए।

यूक्रेन से लौट आए थे दर्जनों मेडिकल छात्र
रूस से जंग के बाद यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे मुजफ्फरनगर निवासी दर्जनों छात्र वतन वापस लौट आए थे। सुरक्षित भारत आने के बाद छात्र सरकार का धन्यवाद दे रहे हैं। लेकिन उन्हें भविष्य की चिंता सताने लगी है। अब ये छात्र स्वदेश में ही बाकी की शिक्षा दिलाने की मांग कर रहे हैं।

सीएम के नाम डीएम को ज्ञापन, स्वदेश में पढाई की मांग
यूक्रेन से भारत लौटे मेडिकल छात्रों ने डीएम चंद्रभूषण सिंह को सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम एक ज्ञापन सौंपा। मांग उठाई कि उनकी शिक्षा स्वदेश में ही पूरी कराई जाए। तर्क दिया कि अब यूक्रेन में मची तबाही के बाद वहां शिक्षा पूरी करने का कोई औचित्य नहीं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम दिए गये ज्ञापन में बच्चो ने अपने परिवार की आर्थिक स्थिति के बारे में भी बताया कि अब उनका परिवार चिंतित है। DM चन्द्र भूषण सिंह ने कहा कि यह मामला केंद्र सरकार के समक्ष विचाराधीन है। वह मामले से सीएम को अवगत कराएंगे। मेडिकल छात्र- छात्राओं की हर संभव मदद की जाएगी।

केन्द्रीय मंत्री डा. संजीव बालियान को भी कराया था अवगत
इससे पूर्व जिले के मेडिकल छात्र केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान व राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल को भी अपनी व्यथा सुना चुके हैं। जिन्होंने उन्हें सहारा देते हुए कहा था कि किसी को भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। वह खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व स्वास्थ्य मंत्री से वार्ता करके इस समस्या का हल निकालेंगे। बच्चों की शिक्षा भारत में ही पूरी कराने के प्रयास किए जाएंगे। मेडिकल स्टूडेंट्स ने उनकी रुकी हुई शिक्षा भारत में ही पूरी किए जाने की मांग उठाई। कहा कि सरकार अपने खर्च पर यदि शिक्षा पूरी करा देगी तो यह बेहतर रहेगा। क्योंकि अचानक यूक्रेन छोड़ने के बाद उनके परिवारों की आर्थिक स्थिति भी बिगड़ गई है। क्योंकि अधिकतर स्टूडेंट्स फीस की धनराशि पहले ही अपने विश्वविद्यालय में जमा करा चुके हैं। ज्ञापन देने वालों में हर्ष गोयल, मो. हसन, शहज़ाद , विशाल सैनी, मौ0कैफ, कुलदीप सैनी, काब अबरार, अभिनव, नईम अहमद,अब्दुस समद, तहसीन अली, डॉ. इकबाल, डॉ. वस्लुद्दीन, मुहम्मद एहसान, इकरा अन्सारी, विकास, फरमान, साहिल, यीशु कुमार,फरमान, आदित्य, कुलदीप सैनी, ईशा, काजल इंशा, वैभव त्यागी, सुहेल रिहान, मुनीर आलम,अमन आदि शामिल रहे.