नई दिल्ली. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए IPL 2022 सीजन अभी तक बेहद बुरे सपने की तरह साबित हुआ. खराब प्रदर्शन के चलते रवींद्र जडेजा ने सीएसके की कप्तानी भी छोड़ी. टीम की कमान एक बार फिर एमएस धोनी के हाथों में है. धोनी के कप्तान बनते ही सीएसके का सबसे बड़ा मैच विनर भी फॉर्म में आ गया है. ये खिलाड़ी जडेजा की कप्तानी में अभी तक बिल्कुल फ्लॉप रहा था.
में लौटा CSK का ये खिलाड़ी
IPL 2022 का 46वां मैच में चेन्नई और हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में धोनी सीजन 15 में पहली बार कप्तानी कर रहे हैं. धोनी के कप्तान बनते ही टीम के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ शानदार लय में लौट आए हैं. गायकवाड़ ने हैदराबाद के खिलाफ एक बेहतरीन शतकीय पारी खेली. ऋतुराज ने इस मैच में 57 गेंदों पर 99 रन बनाए, इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 6 धमाकेदार छक्के देखने को मिले. गायकवाड़ ने पहले विकेट के लिए डेवोन कॉनवे के साथ 182 रन की साझेदारी भी बनाई.
जडेजा की कप्तानी में रहे फ्लॉप
ऋतुराज गायकवाड़ के लिए ये सीजन अभी तक बिल्कुल खराब रहा था. रवींद्र जडेजा की कप्तानी में ऋतुराज ने 8 मैचों में सिर्फ 138 रन बनाए हैं. इन 8 पारियों में वो दो बार तो अपना खाता तक नहीं खोल पाए. इस दौरान उन्होंने सिर्फ एक हाफ सेंचुरी जमाई थी. ऋतुराज गायकवाड़ चेन्नई सुपर किंग्स के लिए हर मैच में हार का कारण साबित हो रहे थे, लेकिन उन्होंने इस पारी से एक बार फिर सभी फैंस का दिल जीत लिया है.
बतौर कप्तान जडेजा हुए फेल
रवींद्र जडेजा को सीजन की शुरुआत से पहले ही चेन्नई का कप्तान बनाया गया था, लेकिन निराशाजनक प्रदर्शन के बाद रवींद्र जडेजा ने कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया. टीम उनकी कप्तानी में 8 में से केवल 2 मुकाबले जीत सकी है और 6 मैचों में हार का सामना किया था. इन 8 मुकाबलों में जडेजा केवल 112 रन बना सके और 5 विकेट ही हासिल