मुजफ्फरनगर. किशोरी अपने प्रेमी के साथ घर से जेवर और हजारों रुपये लेकर फरार हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के गांव लिब्बरहेडी स्थित एक गन्ना कोल्हू के परिवार ने बताया कि वह मुजफ्फरनगर के चरथावल थाना क्षेत्र निवासी है। किशोरी को भट्टे पर काम करने वाला एक युवक जोकि कि पुरकाजी का रहने वाला है।

बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है। परिजनों ने दोनों की अपने स्तर से काफी तलाश की लेकिन उनका कोई अता-पता नहीं लग पाया। घर से 40 हजार रुपये और परिवार के महिलाओं के जेवर भी गायब है। पुलिस ने मामले की जांच कर किशोरी और युवक की तलाश शुरू कर दी है।