मुजफ्फरनगर. सिखेड़ा क्षेत्र के गांव सिखरेड़ा निवासी रवि की बारात सरधना क्षेत्र के कुशावली गांव में गई थी। रात को बारात जैसी ही गांव में लौटी तो गांव के कुछ दबंग व्यक्तियों ने बारात पर हमला कर दिया जिसमें दूल्हे सहित कई लोग घायल हो गए।

यह है मामला
मंगलवार को रवि पुत्र जगमोहन की बारात सरधना क्षेत्र के कुशावली गांव में नत्थन के यहां गई थी। देर रात दूल्हे सहित बारात अपने गांव वापस लौट रही थी। जैसे ही बारात भगवान पूरी मोड़ पर पहुंची तो वहां पर रास्ते में कुछ बाईक खड़ी हुई थी। दूल्हा पक्ष के लोगों ने बाइक को रास्ते से हटाने के लिए कहा तो वहां पर मौजूद कुछ दबंग व्यक्तियों ने दूल्हे पर हमला बोल दिया। जिसमें दूल्हा रवि घायल हो गया तथा अन्य बारातियों को भी चोटें आई। दूल्हा पक्ष में थाने में तहरीर देकर अपने साथ मारपीट और दुल्हन के जेवर छीनने का आरोप लगाया है।

एसएसआई लेखराज सिंह ने बताया कि बाइकों को हटाने को लेकर मंगलवार की देर रात गांव सीखरेड़ा में झगड़ा हुआ है। झगड़े में दूल्हा बने रवि के चोटे आई हैं। जेवर छीनने जैसी कोई बात नहीं है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।