शाहपुर. एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में रजत पदक लेकर लौटे पहलवान गौरव बालियान का सोरम गांव में अभिनंदन किया गया। भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि युवा पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी जरूर प्रतिभाग करें। खेल व्यक्ति में आगे बढ़ने की भावना पैदा करते हैं।

मंगोलिया से लौटने पर बुधवार को कुश्ती एकेडमी पर सम्मान समारोह हुआ। कोच निर्दोष बालियान ने बताया कि क्षेत्र के गण्यमान्य लोगों ने पहुंचकर गौरव का हौसला बढ़ाया। भारतीय कुश्ती टीम के चीफ को जगमिंद्र सिंह, संयुक्त खेल मोर्चा के अध्यक्ष विनोद पहलवान और रेलवे कोच गजेंद्र पहलवान भी सोरम पहुंचे और युवा खिलाड़ी की सराहना की। भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत, लाटियान खाप के चौधरी वीरेंद्र लाटियान, केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान के भाई विवेक बालियान, जिला पंचायत सदस्य विजय दुल्हैरा, श्याम लाल, विनोद पहलवान, सुभाष प्रधान मुख्य रूप से मौजूद रहे