मुजफ्फरनगर. रतनपुरी क्षेत्र के बडसू गांव में डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। तीन बराती घायल हो गए। इस दौरान कुछ युवकों ने बस में तोड़फोड़ कर दी। बडसू गांव में बुधवार को एक युवती की बरात बुढ़ाना थाना क्षेत्र के कुरालसी गांव से आई थी। शाम के समय घुड़चढ़ी के दौरान अचानक मौसम खराब हो जाने से डीजे संचालक ने उसे बंद कर दिया। इस पर गांव के कुछ युवकों ने जबरन डीजे बजाने की कोशिश की।

इसको लेकर कहासुनी हो गई। बात बिगड़ने पर दोनों ओर से लाठी-डंडे चले। रवि, चमन समेत एक बालक घायल हो गया। युवकों ने बरात की बस के शीशे तोड़ दिए । पीड़ितो ने थाने पर तहरीर दी है। रतनपुरी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया। पुलिस आरोपित युवकों की धरपकड़ में दबिश दे रही है।