मुजफ्फरनगर. नई मंडी में कई दिन से टंकियों में बदबूदार गंदा पानी आ रहा है। इससे लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। अधिक गंदगी की वजह से लोगों के आरओ भी खराब हो रहे हैं। साथ ही बीमारियों की आशंका गहरा गई है। आरोप लगाया कि नगरपालिका प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। सभासद विपुल भटनागर ने बताया कि एक माह से अधिक समय से टंकियों से बदबूदार गंदा पानी आ रहा है, जिसकी टीडीएस 250 के आसपास आ रही है। क्षेत्रवासी लगातार शिकायत कर रहे हैं। उन्होंने भी कई बार शिकायत की।
नगरपालिका के कर्मचारी आते हैं और पानी का सैंपल ले कर चले जाते हैं। पानी में क्लोरीन होने का टेस्ट करके दिखाते हैं, लेकिन गुणवत्ता की जांच नहीं करते हैं। बताया कि जलकल विभाग की टीम को बीते दिनों साथ लेकर स्थिति से अवगत कराया था, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हो पाया है। नगरपालिका चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल से भी शिकायत की गई और पत्र लिखवाया गया। इसके बावजूद हाल जस के तस हैं। गौशाला रोड निवासी संजय कुमार बताते हैं कि आरओ दो बार ठीक करा चुके हैं। पानी की जांच कराई तो टीडीएस 250 आया। वकील रोड पर रहने वाले जुगल व प्रदीप कुमार ने बताया कि पालिका अधिकारियों व कर्मचारियों को कई बार पानी का नमूना दे चुके हैं। गंदा पानी आने से घर के सदस्य बीमार हैं। नगरपालिका निरंकुश हो गया है। यदि जल्द ही गंदे पानी की समस्या का निदान नहीं हुआ तो सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ेगा।