मुजफ्फरनगर. जिले के 53 गांवों में भूगर्भ जल स्तर जांचने को पीजोमीटर लगेंगे। प्रत्येक माह इन गांवों के भूगर्भ जल की जांच होगी। बुढाना ब्लॉक के इन गांवों को केंद्र सरकार की अटल भूजल योजना में शामिल किया गया है। पानी की बर्बादी रोकने को सरकारी हैंडपंप के साथ सोख्ता पिट भी लगेगा। बेकार पानी फिल्टर होकर सीधे जमीन में जाएगा।

बुढ़ाना ब्लाक के गांवों में गिरता भूजल लंबे समय से चिंता का विषय बना हुआ है। ब्लॉक के 53 गांवों को अटल भूजल योजना में शामिल किया गया है। योजना में आम ग्रामीणों को जल संचयन, जल की बर्बादी को रोकने और भूगर्भ जल को ऊपर लाने के लिए जागरुक किया जा रहा है। इन सभी गांवों में प्रत्येक माह वाटर लेवल की रिडिंग होगी। प्रत्येक गांव में भूगर्भ जल स्तर जांचने को पीजो मीटर लगाया जाएगा। गांवों के तालाबों का लघु सिंचाई विभाग जीर्णोद्धार करेगा। जल स्रोतों का सुदृढ़ीकरण होगा।

अटल भूजल योजना के आईइसी एक्सपर्ट पृथ्वीराज सिंह का कहना है कि उद्यान विभाग की मदद से ड्रिप सिंचाई पर जोर दिया जाएगा। किसानों को यह सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। गांवों में जल की बर्बादी रोकने के लिए प्रत्येक हैंडपंप के साथ सोख्ता पिट लगाया जाएगा। अतिरिक्त पानी फिल्टर होकर जमीन में चला जाएगा।

इन गांवों का हुआ चयन
अटल भूजल योजना में बुढाना ब्लाक के 53 गांव शामिल किए गए हैं। इन गांवों में अलीपुर अटेरना, अटली, बहरामगढ़, बड़कता, बड़ौदा, बवाना, भसाना, बिटावदा, चंधेडी, फतेहपुर खेड़ी, गढ़ी नौआबाद, हुसैनपुर कलां, इटावा, जैतपुर, कमरुद्दीन नगर, खानपुर, खेडी गनी, खिजरपुर, कुरालसी, कुरथल, कुतुबपुर दताना, लोई, लुहसाना, मंदवाडा, महलजना, मौहम्मदपुर रायसिंह, मिंडकली, रसूलपुर दभेडी, नगवा, सठेडी, शफीपुरपट्टी, शिकारपुर, टोडा माजरा, वैल्ली, उकावली, जोगियाखेडा, कुडाना, रायपुर अटेरना, जौला, खरड़, परासौली, डूंगर, दुर्गनपुर, फुगाना, गढमलपुर सागड़ी, हरियाखेडा, करोदा महाजन, खेड़ा मस्तान, राजपुर छाजपुर, सरनावली शामिल है।

ड्रिप सिंचाई पर मिलेगा अनुदान
योजना में ड्रिप सिंचाई पर उद्यान विभाग के माध्यम से किसानों को अनुदान दिया जाएगा। ड्रिप सिंचाई पर उद्यान विभाग 80 प्रतिशत अनुदान देता है। इस योजना में किसान का 20 प्रतिशत विभाग देगा। इसी तरह स्प्रिंकलर सिंचाई पर भी किसान को 100 प्रतिशतन अनुदान मिलेगा।

किस फसल में कितना जल
योजना में किसानों को बताया जाएगा कि उनकी फसल में कितने जल की आवश्यकता है। धान, गेहूं, गन्ना, आलू, टमाटर, मिर्च में किसान को अधिकतम कितना पानी देना है इसकी जानकारी दी जाएगी। फसल में अधिक पानी से जल की बर्बादी होती है।

भूगर्भ जल बचाने के लिए बड़ा कदम
सीडीओ आलोक यादव का कहना है कि बुढ़ाना ब्लाक के 53 गांवों में भूगर्भ जल बचाने को अटल भूजल योजना में पूरा अभियान चलेगा। जल संचयन के प्रति आम जनता को जागरूक किया जाएगा। जल की बर्बादी रोकी जाएगी। आम जन को अभियान से जोड़ा जाएगा।