मुजफ्फरनगर। छपार में दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक की टक्कर से कार सवार महिला सहित दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए थे। बुधवार को घायल व्यक्ति की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि घायल महिला का दिल्ली में ही उपचार चल रहा है।

नई दिल्ली के यूनियन बैंक बाकनेर थाना नराला निवासी मोहित पुत्र रामकुमार बीती दो मई को मंगेतर अर्चना के साथ हरिद्वार घूमने गया था। लौटते समय बरला में ताजपुर कट के पास पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक ने उनकी बीट कार में टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मेरठ रेफर कर दिया। मेरठ से उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल भेज दिया गया। गुरुवार को उपचार के दौरान मोहित की मौत हो गई। मृतक के भाई प्रदीप ने अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।