मुजफ्फरनगर. शहर कोतवाली क्षेत्र के आर्यपुरी स्थित बाल संप्रेक्षण गृह किशोर से कुछ दिन पूर्व तीन बाल अपचारी दीवार फांदकर फरार हो गए थे। इस संबंध में शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। कुछ दिन बाद ही पुलिस ने तीनों फरार बाल अपचारियों को दबोच लिया था। तब से अधिकारी बाल संप्रेक्षण गृह पर नजर रखे हुए हैं।

गुरुवार को एडीएम ई नरेंद्र बहादुर सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट अनूप श्रीवास्तव समेत पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी अचानक बाल संप्रेक्षण गृह पहुंच गए। यहां पर अधिकारियों ने बाल अपचारियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को पूछा और निस्तारण के आदेश दिए। इस दौरान अधिकारियों ने संप्रेक्षण गृह में साफ-सफाई, खाने की व्यवस्था, पानी की व्यवस्था और गर्मी के मौसम के चलते पंखे और इनवर्टर आदि की व्यवस्था देखी। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि निरीक्षण के दौरान कोई खामी नहीं मिली।