नई दिल्ली। क्रिकेट फैंस की नजरें इस वक्त भारत में खेले जा रहे आईपीएल 2022 पर टिकी हैं. इस लीग के खत्म होने के बाद सबसे ज्यादा ये देखना खास होगा कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए सेलेक्टर्स टीम इंडिया में किन खिलाड़ियों का चयन करते हैं. खासकर कई ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिनकी टीम में लंबे समय के बाद वापसी देखने को मिल सकती है. वहीं उम्मीद तो ये भी की जा रही है कि ये खिलाड़ी आगामी टी20 वर्ल्ड कप में भी भारत के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
टीम में होगी इन 3 खिलाड़ियों की वापसी?
1. शिखर धवन
आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स की ओर से खेल रहे शिखर धवन ने एक बार फिर इस लीग में अपना कमाल दिखाया है. 369 रनों के साथ ये खिलाड़ी ऑरेंज कैप लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. धवन लगातार आईपीएल में 500 से ज्यादा रन बना रहे थे, लेकिन फिर भी उन्हें पिछले बार टी20 वर्ल्ड कप टीम में नहीं चुना गया. हालांकि अब उम्मीद है कि ये खिलाड़ी वापसी जरूर करेगा. धवन और रोहित की जोड़ी को एक बार फिर मैदान पर देखा जा सकता है. वहीं बल्ले से आईपीएल में आग लगा रहे केएल राहुल टीम इंडिया के लिए मिडिल ऑर्डर में एक बार फिर खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
2. युजवेंद्र चहल
स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की वापसी को टीम इंडिया में तय है. आईपीएल 2022 में चहल ने कमाल की वापसी की है और ये खिलाड़ी इस साल आईपीएल में पर्पल कैप जीतने का सबसे बड़ा दावेदार है. चहल अबतक 10 मैचों में 19 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहा ये खिलाड़ी एक बार फिर अपनी बल खाती गेंदों से बल्लेबाजों के लिए मुसीबत बना हुआ है. चहल लीग में पूरी तरह निखर कर सामने आए हैं और अब टीम में उनकी वापसी तय है.
3. हार्दिक पांड्या
टीम इंडिया के घातक ऑलराउंडर और आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर रहे हार्दिक पांड्या एक बार फिर से अपनी घातक फॉर्म में वापसी कर चुके हैं. हार्दिक की खराब फिटनेस और फॉर्म के चलते उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया से ड्रॉप कर दिया गया था. लेकिन इस खिलाड़ी ने अब पूरी फिटनेस के साथ आईपीएल 2022 में वापसी की है. हार्दिक 4 चंबर पर बेहतरीन बल्लेबाजी तो कर ही रहे हैं इसके अलावा वो पावरप्ले में अपनी टीम के लिए गेंदबाजी भी कर रहे हैं. पहले माना जा रहा था कि वेंकटेश अय्यर टीम में हार्दिक की जगह ले लेंगे, लेकिन अब ये खिलाड़ी तगड़ी वापसी के लिए तैयार है.