मुजफ्फरनगर. कुख्यात संजीव जीवा पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है । 8 अप्रैल को शामली पुलिस ने संजीव उर्फ जीवा, उसके बेटे हरिओम माहेश्वरी व तुषार माहेश्वरी और पत्नी पायल माहेश्वरी के नाम 21 बीघा जमीन कुर्क की थी। बुधवार को शहर के महावीर चौक पर अवैध निर्माण वाला संजीव की पत्नी के नाम वाला कई करोड़ का कांपलेक्स एमडीए ने सील किया है। कांपलेक्स सील होने के बाद जनपद पुलिस सक्रिय हुई है और कुख्यात व उसके परिजनों के साथ ही उसके गुर्गों के नाम वाली संपत्ति की तलाश शुरू की है। खुफिया विभाग इस कार्रवाई में जुट गया हैं। जल्द ही कार्रवाई की संभावना है।
कुख्यात संजीव जीवा पर जनपद में हैं 14 मुकदमे दर्ज
1-मु.अ.सं. 73/95 धारा 302/394/120बी थाना सिविल लाईन मुजफ्फरनगर।
2-मु.अ.सं. 95/96 धारा 392/411 थाना नई मंडी मुजफ्फरनगर।
3-मु.अ.सं. 195/95 धारा 392 थाना सिविल लाईन मुजफ्फरनगर।
4-मु.अ.सं. 209/95 धारा 384/411 थाना सिविल लाईन मुजफ्फरनगर।
5-मु.अ.सं. 538/98 धारा 392 थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर।
6- मु.अ.सं. 28/01 धारा 380/506 थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर।
7-मु.अ.सं. 149/01 धारा 380 थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर।
8-मु.अ.सं. 128/02 धारा 392 थाना सिविल लाईन मुजफ्फरनगर।
9-मु.अ.सं. 191/02 धारा 394/397/302/411 थाना खतौली मुजफ्फरनगर।
10-मु.अ.सं. 326/02 धारा 147/148/149/307 थाना खतौली मुजफ्फरनगर।
11-मु.अ.सं. 392/02 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना खतौली मुजफ्फरनगर।
12-मु.अ.सं. 395/02 धारा 302/411/364ए/368 थाना खतौली मुजफ्फरनगर।
13-मु.अ.सं.1005/03 धारा 394/302/397/411 थाना खतौली मुजफ्फरनगर।
14-मु.अ.सं.1469/10 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर।