मुजफ्फरनगर। नेशनल हाईवे पर फाइनेंस की गाड़ियों की ईएमआई रुकने पर जबरन गाड़ियों को घेरकर अवैध वसूली करने वाले और गाड़ियों को कब्जाने वाले हरिद्वार जिले के चार युवकों को छपार पुलिस ने घेराबंदी करते हुए हिरासत में ले लिया है उनके कब्जे से उत्तराखंड के पंजीकरण वाली दो आई-20 कार भी बरामद की गई है।
पिछले दो-तीन दिनों से मुजफ्फरनगर में नेशनल हाईवे पर हरिद्वार जनपद की फाइनेंस कंपनी के माध्यम से फाइनेंस करा कर ईएमआई पर ली गई गाड़ियों को जबरन रोक कर कब्जे में लेने की कुछ लोगों की कोशिशों की शिकायत पुलिस अधिकारियों को की गई थी।
एसएसपी अभिषेक यादव ने हाईवे के सभी थाना प्रभारियों को गुंडागर्दी के बल पर गाड़ियों को कब जाने वाले इस तरह के तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए थे। छपार थाना प्रभारी के नेतृत्व में नेशनल हाईवे पर शिवा ढाबे के पास गाड़ियों को रोक कर ईएमआई वसूली के नाम पर अवैध धन उगाही करने वाले हरिद्वार जिले के चार युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए यूको में हरिद्वार जिले के खानपुर निवासी गौरव पुत्र धीरेंद्र सिंह थाना रानीपुर क्षेत्र के शिवलोक कॉलोनी निवासी अर्जुन सिंह व विनय एंक्लेव निवासी निखिल, थाना कनखल क्षेत्र के हनुमंतपुरम निवासी मनोहर त्यागी शामिल है। पुलिस ने उनके कब्जे से उत्तराखंड में पंजीकृत आई-20 यूके 08 एजे 3344 और आई-20 एई 5375 भी बरामद की हैं। पुलिस उनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई करने की बात कह रही है।