मुजफ्फरनगर। थाना सिविल लाइन पुलिस ने मोबाईल लूट, व बाइक तथा सरिया चोरी की 3 अलग-अलग घटनाओं का राजफाश करते हुए 5 बदमाशों को दबोच लिया। पुलिस ने पांचो बदमाशों से चोरी तथा लूट का माल भी बरामद किया है। सीओ सिटी कुलदीप सिंह एवं थाना सिविल लाइन प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार त्यागी ने सारे घटनाक्रम की जानकारी दी।

सीओ सिटी कुलदीप सिंह ने बताया कि एसएसपी के आदेश पर वाहन चोर गिरोह के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत एसओजी एवं थाना सिविल लाइन पुलिस ने 2 वाहन चोरों को गाजा वाली पुलिया कच्ची सड़क से गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि दोंनो आरोपियों से चोरी की 4 बाइक बरामद की गई। बताया कि बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि वे दुपहिया वाहन चोरी कर उन पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर 5 हजार रुपये प्रति वाहन बेंच देते थे। बताया कि दबोचे गए बदमाशों की पहचान मनोज पुत्र रामपाल सिंह निवासी कस्बा व थाना फलावदा एवं नितिन पुत्र विजयपाल निवासी नारंगपुर थाना किला परीक्षितगढ जनपद मेरठ के रूप में हुई। दबोचे गए बदमाशों से 4 बाइकों सहित एक तमंचा तथा एक चाकू भी बरामद किया गया।

सीओ सिटी कुलदीप सिंह एवं प्रभारी निरीक्षक थाना सिविल लाइन संतोष कुमार यादव ने बताया कि 28 अप्रैल को विकास भवन के पास एक महिला से अज्ञात मोटरसाइकिल सवार बदमाश ने मोबाइल स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया था। महिला के मोबाइल कवर में उसका आधार कार्ड व 100 रुपये का फटा नोट था। इस मामले में थाना सिविल लाइन पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि थाना सिविल लाइन पुलिस ने उस घटना का राजफाश कर दिया। बताया कि पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले 2 मोबाइल स्नैचर को रेशू विहार फाटक के पास से गिरफ्तार किया। जिनकी पहचान नईम पुत्र अलीहसन एवं साहिब पुत्र गुफरान निवासीगण खादरवाला थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर के रूप में हुई। जिनसे 1 आधार कार्ड व 100 रुपये का फटा हुआ नोट1 स्पैलण्डर प्लस मोटरसाइकिल (घटना में प्रयुक्त) एवं 1 तमंचा मय1 जिन्दा कारतूस व 1 चाकू बरामद किया गया।

थाना सिविल लाइन पुलिस ने एक सरिया चोर को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार सांझक निवासी मुहम्मद तालिब पुत्र यासीन ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि 18 अप्रैल को उसका छोटा भाई मोमिन अपने अशोका लीलैंड ट्रक को लेकर मेरठ रोड सर्वोत्तम रोलिंग मिल में सरिया भरने के लिए गया था। उसे सरिया लेकर दिल्ली जाना था लेकिन वह दिल्ली नहीं पहुंचा। जानकारी मिली कि ट्रक से मोमिन तथा उसमें लदा 11 टन सरिया गायब था। मोमिन ने फोन पर भाई को सूचना दी थी कि उसके साथ एक घटना घटित हो गई। चोरों ने उसका ट्रक मय सरिया के चोरी कर लिया। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश की। थाना सिविल लाइन पुलिस ने 21 अप्रैल को 8 टन सरिया सह अभियुक्त वसीम पुत्र हारून को गिरफ्तार कर उससे बरामद कर लिया था। जबकि एक अभियुक्त राशिद फरार था। पुलि ने राशिद पुत्र इकबाल निवासी निरमानी थाना शाहपुर को करीब 3 टन चोरी के सरिये के साथ दबोच लिया। राशिद के कब्जे से एक तमंचा भी बरामद किया गया।