मुजफ्फरनगर। शाहपुर के पलड़ी गांव निवासी नूरदीन मजदूरी करता है। उसका पुत्र आजाद पत्नी व बच्चों के साथ रिश्तेदारी में गया था और मकान मालिक घर का ताला लगाकर गांव में गया हुआ था।

शुक्रवार शाम शार्ट सर्किट से घर में आग लग गई। घर से धुआं व आग की लपटें निकलती देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और ताला तोड़कर आग पर काबू पाया। घर में रखा हजारों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित को आर्थिक मदद दिलाने की मांग की है।