मुजफ्फरनगर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव का चला चाबुक जनता से व्यवहार ठीक न होने और लगातार आ रही शिकायतों को ले कर तीन पुलिस कर्मियों को किया लाइन हाज़िर , उ0नि0बृजभूषण शर्मा चौकी प्रभारी भण्डूर थाना सिखेड़ा तथा उ0नि0 अखिल चौधरी, चौकी प्रभारी रोहाना थाना कोतवाली नगर एवं टी.अस आई मुजफ्फरनगर वीर अभिमन्यु को दिनाक 8/05 /22 को लाइन हाज़िर किया
गत दिवस टी.अस आई वीर अभिमन्यु के दुवारा भाजपा अनुसुचित जाती मोर्चा के जिलाध्यक्ष के साथ भी की गयी थी अभद्रता