मुजफ्फरनगर। जिला अस्पताल में आज एक महिला की मौत के बाद उसके ससुरालियों तथा परिजनों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसके चलते वहां खलबली मच गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिला चिकित्सालय में एक महिला को उपचार के लिए दाखिल कराया गया था जहां आज सुबह उसकी मृत्यु हो गई।
बताया जा रहा है कि महिला की मौत की सूचना पाकर जिला अस्पताल पहुंचे उसके मायके के लोग ससुरालियों पर टूट पड़े जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। मौके पर पहुंचे जिला अस्पताल के कर्मचारियों ने दोनों पक्षों के बीच बीच-बचाव कराया।