मुजफ्फरनगर। एसडी इंटर कालेज के शिक्षक विपिन कुमार अपने विद्यालय से रिलीव होकर भी मूल्यांकन में नहीं पहुंचे। लापता होने पर अनुपस्थिति चढ़ने लगी तो केंद्र पर पहुंचकर रजिस्टर में अनुपस्थिति के ऊपर ही हस्ताक्षर कर दुस्साहस दिखाया। मामला डीआइओएस के पास पहुंचा तो शिक्षक को फटकार पड़ी और वेतन काटने की कार्रवाई की गई।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद-प्रयागराज की बोर्ड कापियों के मूल्यांकन के लिए जिले में 10 दिन निर्धारित थे। मूल्यांकन के लिए एसडी इंटर कालेज के शिक्षक विपिन कुमार की ड्यूटी छोटूराम इंटर कालेज में लगाई गई। वह एसडी इंटर कालेज से रिलीव हो गए, लेकिन मूल्याकंन केंद्र पर नहीं पहुंचे। जब उन्हें पता चला कि मूल्यांकन में अनुपस्थित होने पर उनकी केंद्र के रजिस्टर में अनुपस्थित चढ़ाई गई है तो उन्होंने छोटूराम इंटर कालेज में पहुंचकर रजिस्टर में अनुपस्थिति के लिए लाल पेन से हुए मार्क के ऊपर ही हस्ताक्षर कर दिया।
पोर्टल और रजिस्टर के मिलान में गलती पकड़ी गई तो शिक्षक विपिन कुमार की पोल खुल गई। डीआइओएस के संज्ञान में मामला आया तो शिक्षक विपिन कुमार को मूल्याकंन में अनुपस्थित रहने तथा अनुशासनहीनता दिखाने पर फटकार लगी। डीआइओएस गजेंद्र कुमार ने बताया कि शिक्षक विपिन कुमार का वेतन काटने की कार्रवाई की गई है।