मुजफ्फरनगर। जिले में नया गांव भूम्मा के पास खेत में काम करने के बाद गंगनहर में हाथ धोने गई छात्रा फिसलकर नहर में गिर गई। गोताखोर छात्रा की तलाश कर रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक भूम्मा निवासी बीएससी की छात्रा स्वाति अपनी बहन ज्योति के साथ खेत पर काम करने गई थी। काम खत्म होने के बाद दोनों बहनें पास ही गंगनहर में हाथ धोने चली गई।
इसी दौरान स्वाति का पैर फिसल गया, जिससे वह नहर में डूब गई। ज्येति ने शोर मचाया तो आसपास के किसान एकत्र हुए। ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी दी। वहीं छात्रा का देर रात तक सुराग नहीं लग सका है।