मुजफ्फरनगर। कृषि विज्ञान केन्द्र पर राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल द्वारा सांय 5ः40 बजे केन्द्र पर आयोजित कृषि प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया गया।

इस अवसर पर केन्द्र पर विभिन्न विभागों जैसे- कृषि, इपको आंगनबाडी , गन्ना शोध संस्थान आदि द्वारा जनपद स्तरीय प्रकृतिक एवं जैविक उत्पाद एफ0पी0ओ0 तथा स्वयं सहायता समूहों की आयोजित प्रदर्शनी के स्टालों का अवलोकन किया। राज्यपाल ने प्रांगण में प्रदर्शित जैविक उत्पादों में गहन रूचि दिखाते हुए समूह की महिलाओं से चर्चा की।

महामहिम द्वारा केन्द्र के प्रांगण में कपूर के वृक्ष का वृक्षारोपण किया गया । केन्द्र पर प्रतिस्थापित नवनिर्मित आधुनिक गुड प्रसंस्करण इकाई का लोकार्पण किया गया । केन्द्र के प्रभारी अधिकारी इं0 संजय सिंह ने बताया कि आधुनिक गुड प्रसंस्करण इकाई द्वारा एक दिन में लगभग 8 कु0 उच्च गुणवत्तायुक्त गुड़ कम समय में कम लागत में एवं कम उर्जा खपत के साथ आसानी से तैयार किया जा सकता है इससे कृषक भाई एक सीजन में 20 से 25 लाख रूपये की आय सुगमता से प्राप्त कर सकते है। इसके उपरान्त महमाहिम द्वारा केन्द्र के सभाकक्ष में स्वयं सहायता समूह एवं एफ0पी0ओ0 के सदस्यों के साथ संवाद कार्यक्रम में भाग लिया।

केन्द्र के सभाकक्ष में कृषि विश्वविद्यालय मेरठ के प्रभारी कुलपति प्रो0 समशेर द्वारा महामहिम का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत करते हुए विश्वविद्यालय एवं केन्द्र द्वारा कृषकोपयोगी चलायी जा रहे कार्यक्रमों की चर्चा की । इस अवसर पर सदस्य विधान परिषद श्रीमती वंदना वर्मा ने कृषक महिला समूह को उद्बोधित किया । इस अवसर पर महामहिम राज्यपाल महोदया ने दो स्वयं सहायता समूहो – एकता महिला स्वयं सहायता समूह ग्राम हैदरनगर , संजीवनी महिला स्वयं सहायता समूह ग्राम सैदपुरा विकास खण्ड बघरा एवं एक जैविक किसान आर्गेनिक एफ0पी0ओ0 कं0 लिमिटेड ग्राम शेरपुर विकास खण्ड पुरकाजी को प्रशस्ति पत्र वितरित कर प्रोत्साहित किया।

महामहिम द्वारा अपने सम्बोधन में कृषको से फसल अवशेष प्रबन्धन करते हुए फसलों के अवशेषों से जैविक खाद तैयार करने हेतु कहा गया । साथ ही विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों को लघु एवं सीमान्त कृषकोपयोगी परियोजना तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया । महामहिम महोदया ने आर्शीवचन एवं महिला अध्ययन केन्द्र के सदस्यों से संवाद के दौरान उनके द्वारा किये गये कार्यों की भूरि – भूरि प्रसंशा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । साथ ही केन्द्र के समस्त कर्मचारी एवं वैज्ञानिकों को कृषको के हित में पूर्ण मनोयोग से कार्य करने के निर्देश दिये ।

कार्यक्रम का संचालन ड0 पी0 के0 सिंह , निदेशक प्रसार कृषि विश्वविद्यालय मेरठ द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अन्त में विक्रम सैनी विधायक खतौली द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव , अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिह, उप निदेशक कृषि आर0पी0 चौधरी, जिला कृषि अधिकारी आदि अधिकारीगण व क्रर्मचारी उपस्थित रहे।