मुजफ्फरनगर। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के दौरे को देखते हुए परिवहन व्यवस्था दुरुस्त रखने के इंतजाम किए गए हैं।
राज्यपाल के दौरे के मद्देनजर शहर का चौराहा हो या तिराहा, सभी स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। सार्वजनिक स्थलों पर भी पुलिस को तैनात किया गया है। यातायात एसपी कुलदीप सिंह ने बताया कि शहर में बाहर से आने वाली रोडवेज बसों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है। शहर में तीन नए बस स्टैंड बनाए गए हैं। यह व्यवस्था राज्यपाल की शहर में मौजूदगी तक जारी रहेगी।
रोडवेज विभाग के वरिष्ठ स्टेशन प्रभारी राजकुमार तोमर ने बताया कि बृहस्पतिवार को जिला प्रशासन द्वारा शहर के अंदर रोडवेज बसों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाते हुए तीन अस्थाई बस स्टैंड बनाए गए हैं। सुबह आठ बजे से राज्यपाल के जाने तक यह व्यवस्था जारी रहेेगी।
यहां से मिलेंगी रोडवेज बसें
– बड़ौत, शामली, पानीपत, मेरठ, दिल्ली, मार्ग की बसें वहलना चौक से मिलेगी।
– जानसठ, बिजनौर, मुरादाबाद ,बरेली, लखनऊ, मार्ग की बसें जानसठ बस स्टैंड से मिलेंगीं।
– सहारनपुर, रुड़की, हरिद्वार, देहरादून, ऋषिकेश मार्ग पर जाने वाली बसें विश्वकर्मा चौक से मिलेंगीं।