मुजफ्फरनगर। शासन का निर्देश मिलते ही जनपद में भी कोविड-19 टीकाकरण अभियान की तस्वीर बदलने की तैयारी कर ली गयी है। स्वास्थ्य विभाग ने अब जनपद में भी सप्ताह में 6 दिन लगातार टीकाकरण कराये जाने की व्यवस्थ शहर से देहात तक पहुंचाने का जिम्मा संभाल लिया है। अभी तक केवल जिला चिकित्सालय में ही सप्ताह में छह दिनों तक टीकाकराण कराने की व्यवस्था थी, लेकिन अब जनपद में सीएचसी और पीएचसी पर भी रविवार को छोड़कर सप्ताह के शेष सभी 6 दिन में टीकाकरण कराया जा सकेगा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एसके अग्रवाल ने बताया कि चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद के निर्देशानुसार कोविड-19 वैक्सीनेशन की गति में तेजी लाने एवं ग्रामीण जनता में सुनिश्चित सेवाएं उपलब्ध कराने के दृष्टिगत 15 मार्च 2021 से जिला अस्पताल की भांति ही अब जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा ब्लाक स्तरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी सोमवार से शनिवार तक (सप्ताह में 6 दिन ) वैक्सीनेशन का कार्य किया जाएगा। इसके लिए व्यवस्था की जा रही है।

उन्होंने बताया कि इस नई व्यवस्था के अनुसार अब जनपद में 17 स्थानों पर 26 सत्रों में प्रतिदिन टीकाकरण का कार्य किया जाएगा जिनमें जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मखियाली, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरना, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोपा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरकाजी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फलौदा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुगलकपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरथावल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बघरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिसौली, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़ाना, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़ाना, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खतौली, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गालिबपुर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जानसठ में सप्ताह में रविवार को छोड़कर प्रतिदिन टीकाकरण का कार्य किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त प्रत्येक सोमवार, गुरुवार एवं शुक्रवार को जनपद के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य 71 सत्रांे में किया जाएगा। उन्होंने 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों तथा 45 वर्ष से अधिक आयु के गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर अपनी सुविधा अनुसार कोरोना का वैक्सीनेशन कराएं, यह टीकाकरण पूरी तरह सुरक्षित है।