मुजफ्फरनगर. भोपा कस्बे में श्रीराम टेंट हाउस के गोदाम में बुधवार सुबह आग लग गई। गोदाम से धुआं उठता देख लोगों व दुकानदारों ने मशक्कत कर आग को बुझाया, लेकिन तब तक लाखों रुपये का सामान जल गया। पीड़ित दुकानदार ने तहरीर दी है। बाखरनगर गांव निवासी सतीश कुमार ने थाने पर दी तहरीर में बताया कि भोपा में उनकी श्रीराम टेंट हाउस के नाम से दुकान है तथा जौली रोड पर गोदाम है।

बुधवार सुबह लगभग आठ बजे गोदाम में आग लग गई। लाखों रुपये का कपड़े का सामान व मैट आदि जल गया। आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका। सतीश ने बताया कि दुकान व गोदाम में न बिजली कनेक्शन है और न ही बिजली की फिटिंग है। प्रभारी निरीक्षक पंकज राय ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।